लॉकडाउन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की वाहन सेवा की मांग, अस्पताल पहुंचने में हो रही सबसे ज्यादा परेशानी

लॉकडाउन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की वाहन सेवा की मांग, अस्पताल पहुंचने में हो रही सबसे ज्यादा परेशानी

  •  
  • Publish Date - March 24, 2020 / 02:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकतर जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन का आदेश जारी किया जा रहा है। इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से बंद हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मंत्री परिषद की बैठक पहली बार वीडियो …

पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से कई सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन के इस आदेश से स्वास्थ्य कर्मचारियों में परेशानी बढ़ गई है । कर्मचारी संगठनों ने अपने संस्थान के प्रमुखों को पत्र लिखकर ट्रांसपोर्ट सुविधा मुहैया कराने की मांग की हैं ।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा का कार्यकाल ख़त्म होने पर कांग्रेस के वरिष…

डीकेएस अस्पताल की नर्सों ने भी अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अस्पताल आने-जाने में परेशानी हो रही है, हेल्पलाइन नंबर 112 की तरफ से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। इसलिए अस्पताल प्रबंधन उनके लिए आने जाने की व्यवस्था करवाएं। नर्सों ने साथ में यह भी कहा है कि अगर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ऐसा नहीं किया जाता तो वे अस्पताल नहीं आएंगी।