आचार संहिता हटते ही एक्शन में दिखे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, लोकनिर्माण और गृह विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

आचार संहिता हटते ही एक्शन में दिखे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, लोकनिर्माण और गृह विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

आचार संहिता हटते ही एक्शन में दिखे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, लोकनिर्माण और गृह विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: May 29, 2019 2:02 am IST

भिलाई। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता हटते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एक्शन मोड में नजर आए। ताम्रध्वज साहू ने भिलाई के सेक्टर 6 स्थित कंट्रोल रूम में दुर्ग जिले के लोकनिर्माण और गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जनता के बीच अपनी छवि सुधारने की नसीहत दी। साथ ही अपराध रोकने के लिए भी सख्त निर्देश दिए। गृहमंत्री ने इसके लिए तकनीकी के इस्तेमाल की भी सलाह दी।

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी ने पूरी बस्ती के सामने महिला को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

गृहमंत्री साहू ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के भी निर्देश दिए। गृह मंत्री ने कहा कि दुर्ग मुख्यमंत्री का गृह जिला है, लिहाजा इस जिले को वीआईपी मानकर काम करें। मंत्री ने जिले में थानों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही।
ये भी पढ़ें- तकरार अपनी जगह, लेकिन मोदी के शपथ ग्रहण समारो​ह में शामिल होंगी ममता

 ⁠


लेखक के बारे में