13 से 16 जुलाई के बीच राजधानी सहित इन जिलों में हो सकती झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

13 से 16 जुलाई के बीच राजधानी सहित इन जिलों में हो सकती झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - July 11, 2020 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल: प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार आगामी 24 घंट के भीतर राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि प्रदेश में 13 जुलाई से 16 जुलाई तक झमाझम बारिश होगी।

Read More: फिर ​ट्रोलर्स के निशाने पर आए राहुल गांधी, पीएम मोदी के इस ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा ‘असत्याग्रही’

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में 13 से 16 जुलाई के बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल, रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, जबलपुर, रायसेन, गलीराजपुर, झाबुआ, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़ावानी, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया और भिंड जिले में आगामी 24 घंटे के भीतर झमाझम बारिश हो सकती है।

Read More: अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बसे 19 गांवों को कराया जाएगा खाली, पारिवारिक सदस्यों की गणना शुरू