तीन सीटों पर फंसा पेंच? उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए आज शाम बीजेपी की अहम बैठक, सीएम शिवराज इन नेताओं से करेंगे चर्चा

तीन सीटों पर फंसा पेंच? उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए आज शाम बीजेपी की अहम बैठक, सीएम शिवराज इन नेताओं से करेंगे चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपाल: तारिखों के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने अधिकतर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है तो वहीं भाजपा प्रत्याशियों के नाम की सूची आनी बाकी है। भाजपा नेता अपने नाम पर मुहर लगवाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं से लगातार संपर्क साध रहे हैं। बीजेपी में 3 सीटों के उम्मीवारों के नाम पर मंथन के लिए भाजपा ने अहम बैठक बुलाई है। बैठक में सीएम शिवराज प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ में भी शुरू हुई रेप पर राजनीति! मंत्री डहरिया के बयान पर भाजयुमो का प्रदर्शन, पीड़िता के घर पहुंचे पैकरा

बता दें कि रविवार को दिल्ली पार्टी मुख्यालय में रविवार को मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक हुई। बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर सीएम शिवराज और पार्टी के बड़े नेताओं के बीच लंबा मंथन हुआ। हालां​कि अभी नामों का ऐलान होना बाकि है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है।

Read More: अमित मिश्रा के बाद भुवनेश्वर कुमार भी हुए IPL से बाहर, मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना भी संदिग्ध

हालांकि बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि जल्दी ही मध्यप्रदेश के लिए उपचुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि “राहुल गांधी ने सर्वे कराया है जिसमें बीजेपी हार रही है”। बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है,जनता बीजेपी के साथ है। कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। उन्होने कहा कि जनता कांग्रेस का वचन पत्र पहले भी देख चुकी है, कांग्रेस ने क्या किया उसको भी सभी ने देखा है, बीजेपी भी संकल्प पत्र लाएगी, बीजेपी जो कहती है वो करती है। बीजेपी ने 6 महीनों में जितना काम किया है उसको बयां नही किया जा सकता। एक के बाद एक काम बीजेपी की सरकार ने किया, विकास की बातें जो बीजेपी ने की है वो कर रही है। आगे उन्होने कहा कि बीजेपी में कोई विरोध नही है।