इंदौर कलेक्टर का बयान, कहा- नियमित जांच की वजह से कम आए कोरोना मरीज

इंदौर कलेक्टर का बयान, कहा- नियमित जांच की वजह से कम आए कोरोना मरीज

  •  
  • Publish Date - April 20, 2020 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं सरकार भी कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए यहां तमाम कोशिश भी कर रही है। जिसका अब बेहतर परिणाम दिख रहा है।

Read More News: अक्षय कुमार के 25 करोड़ डोनेट करने पर ‘शॉटगन’ ने साधा था निशाना, अब तारीफ के साथ दी ये सफाई

कलेक्टर मनीष सिंह ने अपने बयान में कहा कि अब इंदौर में कोरोना के मरीजों में कमी आई है। बताया कि नियमित जांच के कारण कोरोना पर अब नियंत्रण बनता दिख रहा है। आगे कहा कि अब सघन क्षेत्रों से सैंपलिंग नहीं आ रही है। वहीं अन्य क्षेत्रों से स्क्रीनिंग के दौरान कम सैंपल हो कलेक्ट हो रहे हैं।

Read More News: पटवारी ने एसडीएम पर लगाए वसूली सहित बंधक बनाने का आरोप, शिकायतकर्ता को ही किया सस्पेंड

दिल्ली से आए एक टीम पर कहा कि जिले के वास्तविक हाल जानने एक दल दिल्ली से आया है। अभी तक हमने क्या काम किया, इसका आकलन किया जा रहा। मेडिकल उपकरण से घर में इलाज करने के मामले में कलेक्टर ने कहा कि जानकारी सही है हम बिचोलियों की तलाश में है। वहीं मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

Read More News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज