जनवरी 2020 से बंद शासकीय हेचरी को खोले जाने का निर्देश, एवियन इन्फ्लूएंजा की वजह से किया गया था बंद | Instructions to open government hatchery closed since January 2020 Closed due to avian influenza

जनवरी 2020 से बंद शासकीय हेचरी को खोले जाने का निर्देश, एवियन इन्फ्लूएंजा की वजह से किया गया था बंद

जनवरी 2020 से बंद शासकीय हेचरी को खोले जाने का निर्देश, एवियन इन्फ्लूएंजा की वजह से किया गया था बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : June 7, 2020/6:14 am IST

बैकुंठपुर। भारत सरकार और छतीसगढ़ शासन के आदेशानुसार बंद हो चुकी शासकीय हेचरी को फिर से खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 27 तो मुरैना में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में कोरोना

बता दें कि 24 सितंबर 2019 को एवियन इन्फ्लूएंजा नाम के बर्ड फ्लू प्रसारित होने की जानकारी सामने आने के बाद 8 जनवरी 2020 से शासकीय हेचरी को बंद कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- कोरोना के मामले में भारत ने स्पेन को भी पीछे छोड़ा, दुनिया में 5वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश

बीते दिनों भारत सरकार और छतीसगढ़ शासन ने शासकीय हेचरी को फिर से ओपन किए जाने का निर्देश जारी कर दिए थे। शासकीय हेचरी को फिर खोले जाने पर उपसंचालक ने कहा है कि अब इसे खोलने में कोई समस्या नहीं है।

 
Flowers