सांसद ज्योत्सना महंत ने पीएम रिलीफ फंड में सांसद निधि से दिया 1 करोड़ रुपए, पहले ही दे चुकीं हैं एक माह की सैलरी

सांसद ज्योत्सना महंत ने पीएम रिलीफ फंड में सांसद निधि से दिया 1 करोड़ रुपए, पहले ही दे चुकीं हैं एक माह की सैलरी

  •  
  • Publish Date - March 30, 2020 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कोरबा: सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने covid 19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपने सांसद निधी से 1,00,000,00 एक करोड़ रुपए पीएम रिलीफ फंड में जारी किया है, साथ ही कोरबा लोकसभा के तीन जिले कोरबा, कोरिया, पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए 25-25-25 लाख रुपए कोरोना जांच उपकरण पीपीई किट एवं अन्य बचाव सामाग्री हेतु प्रदान की, तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है, बतादें की इसके पूर्व भी कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने एक माह के वेतन 1,85000 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर चुकी है।

Read More: सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस महामारी से बचने का गुरूमंत्र, जनता से मिल रहा सहयोग सराहनीय- सीएम बघेल

कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्ससना चरणदास महंत ने कोरबा लोकसभा के कोरबा, कोरिया, पेंड्रा गौरेला मरवाही के जिलाधीशों को अलग अलग पत्र लिखकर उनके द्वारा लिए गये निर्णयों से अवगत भी कराया है। WHO के द्वारा जारी covid 19 कोरोना को महामारी की संज्ञा देने पश्चात से ही वे लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र जिलाधीश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से सतत संपर्क रखते हुए पल पल की जानकारी ले रही है और हरसंभव क्षेत्र की जनता, विशेषकर गरीब, मजदूर जनता को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता कराने एवं अन्य मदद करने का प्रयास कर रही है तथा निर्देश जारी कर रही है।

Read More: कोटा में करीब 40 हजार छात्र हॉस्टलों में, अब तक नही है एक भी संक्रमित, लॉकडाउन में बढ़ गई पढ़ने की अवधि