मंत्री कमल पटेल ने की नर्मदा की आरती, कहा- नर्मदा जी का कंकर-कंकर है शंकर

मंत्री कमल पटेल ने की नर्मदा की आरती, कहा- नर्मदा जी का कंकर-कंकर है शंकर

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

डिंडौरी: किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने गुरूवार को पुण्य सलिला मां नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक में परिक्रमा की। पटेल मण्डला जिले के बिछिया, अंजनिया, महाराजपुर होते हुए महाराजपुरी घाट पर सुरंगदेवी आश्रम पहुंचे।

Read More: मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा से दौड़ रही दिल्ली की मेट्रो ट्रेन, नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में 9 वर्षों में हुई 10 गुना वृद्धि

उन्होंने यहां पर मां नर्मदा के दर्शन किये। पटेल ने सिवनी जिले के लखनादौन में नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की। नर्मदा परिक्रमा के अंतिम पड़ाव में मंत्री पटेल शुक्रवार प्रात: 9 बजे होशंगाबाद से ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Read More: Local for Vocal: साड़ियों और सिल्क दुपट्टों में ‘गोंडी पेंटिंग’ कर बुनकर कमा रहे पैसे, लोगों को भार रहा कारीगरी