देश के टॉप-10 थानों में एमपी के 2 शामिल, गृह मंत्री ने किया सम्मानित

देश के टॉप-10 थानों में एमपी के 2 शामिल, गृह मंत्री ने किया सम्मानित

  •  
  • Publish Date - December 7, 2019 / 05:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश के 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों में मध्यप्रदेश के दो थानों को शामिल किया गया है। इनमें बुरहानपुर जिले का अजाक थाना 3 नंबर पर और श्योपुर का बरगांव थाना 10वें पर शामिल किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सर्वे के बाद सूची में दोनों थानों को शामिल किया है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने पुणे में थाना प्रभारियों को दिया सम्मान।

पढ़ें- राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एयरलिफ्ट से गिरा राहुल, हालत गंभीर

पुणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में आयोजित हो रही तीन दिवसीय डीजीपी एवं आईजी कान्फ्रेंस-2019 में शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अजाक पुलिस थाना प्रभारी बुरहानपुर किशोर कुमार अग्रवाल को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पढ़ें- नए जिले के नाम पर राजनीति शुरू, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से जिले के नामकरण की मांग

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भारत के सभी राज्यों के एससीआरबी (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो) में उपलब्ध सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) डाटा के आधार पर थानों का चयन किया है। इसी आधार पर शुरू में देश के सर्वश्रेष्ठ 100 पुलिस थानों का चयन किया था। इसके बाद मैदानी स्तर पर तीन चरणों में अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से गुप्त सर्वे कराकर दस सर्वश्रेष्ठ थानों को चुना गया।

पढ़ें- अस्सिटेंट प्रोफेसर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने पीएससी से चयनित लोगों…

देखिए वीडियो

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hKYXU4Ii5iQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>