भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक 2 हजार 9 सौ 94 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 165 लोगों की मौत हुई है,वहीं 856 लोग ठीक भी हुए हैं। एक्टिव केस 1 हजार 921 है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में केस हैं। यहां 1611 कोरोना संक्रमित हैं जिनमें से 362 ठीक हुए हैं,वहीं 77 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज 106 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 3000 के करीब पहुंचा कुल
प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर अब तक 563 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मृतकों की आंकड़ा 15 पहुंच गया है,लेकिन 266 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, राजधानी सहित 4 संभाग और 13 जिलों में बारिश के साथ
वहीं, उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या 166 तक पहुंच गई है। यहां संक्रमण से 35 लोगों ने जान गंवाई है, 18 लोग स्वस्थ हुए हैं।। जबलपुर में संक्रमितों की तादात 100 के पार पहुंच गई है। यहां अब तक 103 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।