छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 499, मुंगेली में सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस, देखें स्थिति

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 499, मुंगेली में सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस, देखें स्थिति

  •  
  • Publish Date - June 1, 2020 / 02:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 499 हो गई है। राज्य में अब एक्टिव मरीज 384 है।  सभी मरीजों का इलाज जारी हैं। राज्य में 1 मरीज की मौत हो गई है। आपको बता दें कि अब तक 114 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए । रविवार को छत्तीसगढ़ में कुल 53 नए मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें- सामने आई कांग्रेस नेता की दबंगई, कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगाया 200 ट्र…

देखें प्रदेश की स्थिति-
प्रदेश में अब तक कुल 499 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या 384
अब तक 114 मरीज पूरी तरह ठीक
अब तक 23 जिले में फैला कोरोना
मुंगेली में सबसे ज्यादा 81 एक्टिव केस
बिलासपुर में कुल एक्टिव 47 मरीज
आज कुल 12 मरीज डिस्चार्ज हुए

ये भी पढ़ें- लाखों रुपए का गुटखा और तंबाकू जब्त, ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था…

रविवार 31 मई को मिले मरीजों का आंकड़ा-
जशपुर- 16
महासमुंद- 18
कोरबा- 5
बिलासपुर- 2
रायपुर- 3
राजनांदगांव- 1
बालोद- 3
कांकेर- 1
सरगुजा- 2
रायगढ़ – 2