अवैध धंधे की संचालिका है राजधानी रायपुर की ये महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध धंधे की संचालिका है राजधानी रायपुर की ये महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुरः नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने आपरेशन क्लीन के तहत मौदहापारा थाना पुलिस ने महिला बदमाश मुस्कान रात्रे को गिरफ्तार किया है। मुस्कान रात्रे के पास से आधा किलो से ज्यादा गांजा और नशे की 2 सौ गोलियां बरामद की गई हैं, जिसे वह किसी ग्राहक को सप्लाई करने की तैयारी में थी। मुस्कान रात्रे के अलावा पुलिस ने हाफिज नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार कर उससे नशा कारोबार के बारे में पूछताछ की गई।

Read More: बहुभाषा का ज्ञान होना स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद, अंग्रेजी वैश्विक भाषा है इसे सभी सीखें- सीएम बघेल

एएसपी लखन पटले ने बताया की मुस्कान के खिलाफ कई थानों में अपराध दर्ज है। वह यासीन और रक्सेल जैसे अपराधियों से नशे का सामान बेचने की आरोपी है, उसका नाम गुंडा-बदमाश सूची में भी है। नशीली गोलियां बेचने मामले में उसके खिलाफ जांच चल रही थी। मुस्कान का नाम जिला बदर गुंडा बदमाश सूची में शामिल करने के लिए फिर से प्रस्ताव भेजा गया है ।

Read More: बर्ड फ्लू की दहशत! कुक्कुट पक्षियों को मारने का काम शुरू, 90 रुपए प्रति किलो की दर से मुआवजा देगी खट्टर सरकार