निलंबित ADG जीपी सिंह के घर पुलिस की दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी
निलंबित ADG जीपी सिंह के घर पुलिस की दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी
रायपुर। निलंबित एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच तेज कर दी है। इस मामले में अभी तक उनके घर पर काम करने वाले अर्दली ड्राइवर और गनमैन समेत करीब 1 दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
पढ़ें- बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..क…
कोतवाली पुलिस को एसीबी ईओडब्ल्यू से मिले आपत्तिजनक दस्तावेजो की जांच में कोतवाली थाने की 6 सदस्यीय टीम जीपी सिंह के घर पहुंची टीम के साथ में ACB/EOW के अधिकारी भी मौजूद थे।
पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के मामले मे…
बताया जा रहा है कि ACB ईओडब्ल्यू से जब्त दस्तावेजो का मौका मुआयना करने कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची थी। करीब 1 घंटे तक पुलिस टीम ने जीपी सिंह के घर का निरीक्षण किया।
ताजा अपडेट के मुताबिक इस मामले में एसीबी ईओडब्ल्यू से जब्त दस्तावेजो का मौका मुआयना करने कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची थी। करीब 1 घंटे तक पुलिस टीम ने जीपी सिंह के घर पर ACB/EOW के अधिकारियो से जब्ती का रिक्रीयेशन भी करवाया, इसके अलावा कोतवाली पुलिस की टीम एसीबी ईओडब्लू ऑफिस भी पहुंची और अभीतक मिले दस्तावेजों की मूल प्रति जब्ती के लिए मांगी है, लेकिन एक एजेंसी द्वारा जब्त दस्तावेज या वस्तु दो मामलों में जब्ती नहीं बन सकती है। इस वजह से टीम खाली हाथ वापस लौट गई। अब पुलिस की टीम कानूनी सलाह लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।

Facebook



