पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित नहीं किया गया है पोल्ट्री कारोबार, कृषि मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में दी सफाई
पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित नहीं किया गया है पोल्ट्री कारोबार, कृषि मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में दी सफाई
रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस में कोरबा में पोल्ट्री कारोबार पर प्रतिबंध पर कृषिमंत्री ने कहा कि कोरबा कोरोना का हॉटस्पॉट इसलिए निर्णय हुआ है । कोरबा का निर्णय प्रदेशव्यापी न माना जाए, ये निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया गया है ।
ये भी पढ़ें- मास्क नहीं लगाने वालों पर निगम सख्त, वसूला जा रहा जुर्माना.. देखिए
बता दें कि पोल्ट्री कारोबारियों ने सरकार से राहत की मांग की है । वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति साफ की है। मंत्री चौबे ने कहा कि कोरबा कोरोना का हॉटस्पॉट इसलिए निर्णय हुआ है । कोरबा का निर्णय प्रदेशव्यापी न माना जाए, ये निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया गया है ।
ये भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधानसभा अध्यक्षों से कर रहे चर्चा, मजदूरों…
इससे पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि छ्त्तीसगढ़ के किसानों को मई से धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि मिलेगी । राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को ये राशि दी जाएगी ।कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी। कृषिमंत्री ने बताया कि किसानों के खाते में बीमा राशि के रूप में 565 करोड़ रुपए पहुंच चुके हैं। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 50 करोड़ की राशि दी गई है । खरीफ फसल नुकसान की बीमा राशि 70 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है । 52 सौ करोड़ रुपए के शार्ट टर्म लोन की तैयारी की गई है । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सरकार को किसानों की सबसे अधिक चिंता है ।

Facebook



