मध्यप्रदेश बजट 2021 : वन क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपने की हो रही तैयारी ? कांग्रेस विधायक के सवाल पर वन मंत्री ने दिया ये जवाब | Preparations are being made to hand over forest areas in private hands Forest Minister gave this answer on the question of Congress MLA

मध्यप्रदेश बजट 2021 : वन क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपने की हो रही तैयारी ? कांग्रेस विधायक के सवाल पर वन मंत्री ने दिया ये जवाब

मध्यप्रदेश बजट 2021 : वन क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपने की हो रही तैयारी ? कांग्रेस विधायक के सवाल पर वन मंत्री ने दिया ये जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : March 1, 2021/6:50 am IST

भोपाल। विधानसभा की कार्यवाही जारी है। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने वन क्षेत्रों को पीपीपी मोड पर निजी क्षेत्रों को सौंपने का सवाल सरकार से किया है। जिसके जवाब में वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि अभी सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें-रसोई गैस के दामों में इजाफा, एक महीने में तीसरी बार बढ़े दाम, गैर स…

वहीं प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कटनी जिले में स्थित बम्हौरी गांव का मामला उठाया है। संजय पाठक न सवाल पूछा कि बम्हौरी के सरपंच और सचिव ने निर्माण कराया क्या ? वन विभाग की आरक्षित जमीन पर नाली नर्सरी का निर्माण कराया ?
यदि हां तो क्या सरपंच और सचिव ने अनुमति ली ही। इस पर वन मंत्री ने  जवाब देते हुए कहा  कि सरपंच सचिव ने कोई अनुमति नहीं ली है और अवैधानिक कार्य किया है।  30 नवंबर को दोनों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण 353/11 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- मोदी ने एम्स में ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक

सदन में विधायक नारायण सिंह पट्टा ने VC के जरिए सवाल पूछा है। पट्टा ने मंडला जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिंझौरा में व्याख्याता अजय शर्मा की नियम विरुद्ध नियुक्ति पर सवाल किया है। पट्टा ने पूछा कि शासन ने इसमें क्या कार्रवाई की है ? जिसके जवाब में आदिम जाति कल्याण मंत्री मीणा सिंह ने कहा कि मामले में अभी हाईकोर्ट का स्टे है, इसलिए अभी इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: अंडमान-निकोबार में दो नए मामले सामने आए

स्टे को लेकर कोर्ट में भी सरकार ने अपना पक्ष रखा है। जैसे ही कोर्ट के आदेश आएगा …उसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी । विधायक ने सदन में पूछा कि जिस अधिकारी ने नियम विरुध्द व्याख्याता की पदस्थापना की, उस पर सरकार ने क्या कार्रवाई की है और क्या सरकार कार्रवाई करेगी, जिस पर आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर अगर कोई दोषी है तो कार्रवाई की जाएगी
बता दें कि अस्वस्थ  होने के चलते  विधायक नारायण सिंह पट्टा अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ये सवाल पूछा है।