आज बनेगा इतिहास,संस्कारधानी में कैबिनेट बैठक की तैयारियां पूरी, पुलवामा शहीद अश्वनी कुमार के परिजनों से भी मिलेंगे कमलनाथ

आज बनेगा इतिहास,संस्कारधानी में कैबिनेट बैठक की तैयारियां पूरी, पुलवामा शहीद अश्वनी कुमार के परिजनों से भी मिलेंगे कमलनाथ

  •  
  • Publish Date - February 16, 2019 / 02:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में इतिहास बनने जा रहा है। जबलपुर में आज पहली बार मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है।इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में होने वाली कमलनाथ कैबिनेट बैठक में शहर समेत महकौशल को कई सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

येभी पढ़ें- अमेरिका से लौटकर जेटली ने संभाला वित्त मंत्री का पदभार

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल से सुबह साढ़े दस बजे जबलपुर के कोबरा ग्राऊंड पहुंचेंगे। कमलनाथ रामपुर स्थित तरंग ऑडिटोरियम जजेस एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे से कैबिनेट की बैठक लेंगे। सीएम कमलनाथ दोपहर करीब सवा दो बजे सदर स्थित शिवाजी मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे। सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस के सेठ से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचेंगे। इसके बाद शाम करीब सवा 4 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलवामा हमले में शहीद जबलपुर के जांबाज अश्वनी कुमार के गांव खुड़ावल जाएंगे। शहीद के परिजनों से मुलाकात कर सीएम शहीद को श्रद्धांजलि देकर परिजन को सात्वना देंगे।