क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक, मची अफरातफरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक, मची अफरातफरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

  •  
  • Publish Date - May 22, 2020 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजाना नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच प्रदेश के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एक युवक क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है।

Read Mroe: लॉकडाउन में विदेश में फंसे OSE कार्डधारकों की होगी वतन वापसी, गृह मंत्रालय ने वीजा और यात्रा पाबंदियों में दी ढील

मिली जानकारी के अनुसार मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक को टेढीनारा गांव के क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन 20 मई को वह युवक सेंटर से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया ​है।

Read More: पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज की बेटी ने चुपके से किया ये काम, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

बता दें कि इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या फिर से बढ़कर 89 हो गई है। वही राहत की बात यह है कि कोरोना से अब तक 62 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Read More: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, जल्द होगा नए जोन का निर्धारण, दुकानों के समय में भी हो सकता है बदलाव