रायपुर रेलवे स्टेशन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, जानिए किस मापदंड पर दिया गया

रायपुर रेलवे स्टेशन को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, जानिए किस मापदंड पर दिया गया

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001:2015 एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम का इंटरनेशनल प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। पूरे मध्य भारत में रायपुर पहला स्टेशन है जिसे इस तरह का सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। शनिवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुए एक समारोह में साईं क्वालिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड रायपुर की ओर से DRM कौशल किशोर को प्रमाण पत्र सौंपा गया।

जानकारी के मुताबिक यह प्रमाण पत्र साईं क्वालिटी सिस्टम एंड एजुकेशन प्रणाली के सहयोग से इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन फोरम के अंतर्गत आने वाली सर्टिफिकेटशन बॉडी, ओटाबू सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विभिन्न मापदंडों को जांचने के बाद दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, दो नागरिक घायल 

रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, स्टेशन परिसर में स्वच्छ वातावरण एवं हाइजीनिक सिस्टम, आरक्षित लांज, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम्, रिफ्रेशमेंट एरिया, फूड कोर्ट यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा, वाटर रीसाइकलिंग प्लांट, कचरे का समुचित ढंग से निष्पादन, ऊर्जा संरक्षण के लिए लगाई गई एलइडी लाइटिंग के संदर्भ में 3 वर्षों के लिए प्रदान किया गया है जिसे प्रति वर्ष औचक निरीक्षण कर उपरोक्त मापदंडों को समय-समय पर जांचा जाएगा।