आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 14 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 14 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - August 30, 2020 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

कोरबा: ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनीकार्यकर्ता और सहायिका के कुल 53 रिक्त पदो में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 18 पद, मिनी कार्यकर्ता के 01 पद और सहायिका के 34 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू की जाएगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2020 रखी गई हैं। आवेदिकाओं की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक हैं। इच्छुक आवेदिकाओं को उसी ग्राम की निवासी होना अनिवार्य रहेगा। जिस ग्राम के आंगनबाड़ी के लिए आवेदन किया जा रहा हैं। आवेदिकाओं को आवेदन पत्र पर पद एवं केन्द्र केे नाम का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता के पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास एवं सहायिका के पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास रखा गया है।

Read More: कोरोना को मात देकर एक्ट्रेस जेनेलिया ने किया भावुक पोस्ट, बोलीं- मुश्किल में गुजरे 21 दिन, अकेलेपन की बुराई को आप मार नहीं सकते

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) ने बताया कि इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालयीन दिवसो में जमा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि आवेदन की शर्तें तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय कोरबा (ग्रामीण) एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल एवं सभी संबंधित ग्रामों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचना पटल पर उपलब्ध है एवं ग्राम पंचायत के सूचना पटल में भी उपलब्ध हैं। नियुक्ति के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।

Read Nore: LAC के नजदीक चीन बना रहा मिसाइल साइट, सैटेलाइट तस्वीर से खतरनाक साजिश का खुलासा