छत्तीसगढ़ में 95 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित इन जिलों में मिले संक्रमित

छत्तीसगढ़ में 95 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित इन जिलों में मिले संक्रमित

  •  
  • Publish Date - July 25, 2020 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश में 95 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आज प्रदेश में कुल नए मामलों की संख्या 344 हो गई है। वहीं, आज 116 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों में हो सकेगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने इन तीन अस्पतालों को ​दी अनुमति

प्रदेश में आज रायपुर से 134, दुर्ग से 93, बिलासपुर से 23, कांकेर-13, जांजगीर से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 6, रायगढ़ से 9, बलौदाबाजार से 4, राजनांदगांव से 18, जशपुर से 4, कवर्धा से 2, बलरामपुर से 2, कोरबा से 12 और नारायणपुर से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।

Read More: 28 से 31 जुलाई तक इस जिले के सभी नगरीय निकायों में सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7182 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4683 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 39 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2460 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: इमरती देवी का पलटवार, कहा- पहले कांग्रेस तय करे दिग्विजय सिंह नाग हैं या कमलनाथ? जो डस डसकर…