कुत्तों की धरपकड़ के साथ बढ़ाई जाएगी नसबंदी सेंटर की संख्या, डॉग लवर ने अभियान के विरोध में कही ये बात
कुत्तों की धरपकड़ के साथ बढ़ाई जाएगी नसबंदी सेंटर की संख्या, डॉग लवर ने अभियान के विरोध में कही ये बात
ग्वालियर । जिले के संभागीय कमिश्नर ने कुत्तों के बढ़ रहे आतंक को लेकर निगम कमिश्नर, कलेक्टर और निगम से जुड़े आधिकारियों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई है। संभागीय कमिश्नर ने कहा है कि किसी भी कीमत पर शहर से आवारा कुत्तों का आंतक खत्म होना चाहिए। बता दें कि आईबीसी 24 न्यूज चैनल ने ग्वालियर में कुत्तों के आंतक पर आधारित खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद ग्वालियर प्रशासन हरकत में आया है।
ये भी पढ़ें- 2 पंचायत सचिव निलम्बित, शिकायत सही पाए जाने पर CEO ने की कार्रवाई
कुत्तों का आंतकसंभागीय कमिश्नर के निर्देश के बाद ग्वालियर में दो और नए कुत्तों की नसबंदी के सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव है। अभी तक ग्वालियर में एक कुत्तों की नसबंदी करने वाला सेंटर संचालित होता था, जो कुत्तों की नसबंदी ठीक अनुपात में नहीं कर पा रहा था।
ये भी पढ़ें- अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस नेताओं ने की MPEB के MD से मुलाकात,स…
ग्वालियर के संभागीय कमिश्नर ने निगम को आदेशित किया है कि निगम कुत्तों की नसबंदी करने के लिए सेंटर की संख्या बढ़ाये। वही कुत्तों के आंतक को लेकर एनीमल लवर भी मीटिंग में पहुंच गए। जिन्होंने कुत्तों की धरपकड़ अभियान को गलत बताया है। उन्होंनें कहा है कि ग्वालियर का तापमान 47 डिग्री पहुंच गया है। गर्मी होने के कारण और खाना नहीं मिलने के कारण कुत्ते आक्रमक हो गए हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे कुत्तों को मारने की फिराक में है।

Facebook



