मेकाहारा के सामने रेमडेसिविर के लिए लगी कतार, दो दिन से नहीं हुई सप्लाई, इंदौर में 3 दिन के भीतर खत्म हो जाएगी इंजेक्शन की किल्लत

मेकाहारा के सामने रेमडेसिविर के लिए लगी कतार, दो दिन से नहीं हुई सप्लाई, इंदौर में 3 दिन के भीतर खत्म हो जाएगी इंजेक्शन की किल्लत

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर: प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो गई है। मेडिकल स्टोर में रेमडेसिविर दवा मिल नहीं रही। लोग एक मेडिकल से दूसरे मेडिकल में चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। एक डोज के 20 हजार तक वसूले जा रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों के परिजनों की कतार लगी हुई है। बताया जा रहा है कि कल से मेकाहारा की दवा दुकान में दवा की सप्लाई नहीं हुई है।

Read More: RSS ने क्वारंटीन सेंटर के लिए खोले अपने स्कूलों के दरवाजे, कलेक्टर को सौंपा पत्र

मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन रेडक्रॉस की दुकान को दिए गए सिर्फ 60 रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई की गई थी, लेकिन इसके बाद से एक भी एम्पुल की सप्लाई नहीं की गई है। बता दें कि कल पुलिस ने दो युवकों को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया था। ज्ञात हो कि प्रदेश में रेमडेसिविर की जमकर कालाबाजारी हो रही है।

Read More: जाने माने एक्टर ‘विवेक’ का हार्ट अटैक से निधन, मनोरंजन जगत में फैली शोक की लहर

वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन अभी खबर आ रही है कि 3 दिनों में रेमडिसिवर इंजेक्शन की किल्लत दूर हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी Mylan मध्यप्रदेश इंजेक्शन भेजेगी। कंपनी रोजाना 1 हजार से 2 हजार इंजेक्शन भेजेगी। कंपनी की ओर से जिला प्रशासन को इंजेक्शन सौपा जाएगा। इस संबंध में BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

Read More: रायपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन का फैसला