1 जून सुबह 6 बजे से ये जिला हो जाएगा अनलॉक, शाम 6 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू | This district will be unlocked from June 1 at 6 am Corona curfew will continue from 6 to 6 in the evening

1 जून सुबह 6 बजे से ये जिला हो जाएगा अनलॉक, शाम 6 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू

1 जून सुबह 6 बजे से ये जिला हो जाएगा अनलॉक, शाम 6 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 30, 2021/3:35 pm IST

धार। 1 जून सुबह 6 बजे से जिले अनलॉक हो जाएगा। हालांकि शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

पढ़ें- इतिहास में आज, 30 मई को ही क्यों मनाया जाता है हिंद…

रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

पढ़ें-
चीनी लैब में बना कोरोना वायरस या चमगादड़ है कारण? च..

इससे पहले शिवराज सरकार के निर्देश के अनुसार देवास जिला प्रशासन ने 1 जून से जिले में लॉकडाउन हटाने का निर्देश जारी कर दिया है। यानि जिला 1 जून से अनलॉक होगा। बता दें कि देवास जिला उन जिलों में शामिल हैं, जहां संक्रमितों की संख्या पांच प्रतिशत से कम है। अनलॉक को लेकर क्राइसेस मैनेजमेट की टीम की बैठक के बाद जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: सांसद साध्वी प्रज्ञा ने की घायल महिला की इस तरह मदद, देर होती तो आ सकती थी जान संकट में

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 5% से अधिक संक्रमण वाले तथा 5% से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अनलॉक की पृथक-पृथक गाइड लाइन होगी। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर तथा मुरैना जिलों में 5% से अधिक संक्रमण है। यदि कही भी संक्रमण बढ़ता है तो प्रतिबंध पुन: लागू किए जाएंगे।

Read More: कोरोना संक्रमित इस अभिनेता और फिल्म निर्माता का निधन, खबर के बाद सदमे में फिल्म इंडस्ट्री

ऐसी रहेगी नई व्यवस्था

  • राशन, दुध, सब्जी और कॉलोनियों की दुकान खुल सकेंगी

  • थिएटर, स्विमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट और ऑडिटोरियम रहेंगे बन्द

  • स्कूल, कॉलेज भी रहेंगे बन्द, क्लासेस ऑनलाइन चलेंगी

  • धार्मिक स्थल में एक बार में 4 से ज्यादा लोगों को नहीं होगी अनुमति

  • शादी समाहरोह में 20 लोगों ज्यादा की नहीं होगी अनुमति

  • अंतिम संस्कार में 10 से ज्यादा लोग नही हो सकेंगे शामिल

  • हर शनिवार शाम 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

  • परिवहन भी किया गया कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत शुरू

  • ऑटो और टैक्सी में नहीं बैठ सकेंगे 2 सवारियों से ज्यादा

  • शराब दुकानों के खोलने का निर्णय जिला स्तर पर होगा