पन्ना टाइगर रिजर्व में लौटी रौनक, बाघिन ने 21 शावकों को दिया जन्म

पन्ना टाइगर रिजर्व में लौटी रौनक, बाघिन ने 21 शावकों को दिया जन्म

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 06:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

पन्नाः सन 2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की कमी से उनकी दहाड़ भी शांत हो गई थी, लेकिन बाघ पुर्नस्थापना योजना के तहत वर्ष 2009 में कान्हा से एक बाघिन को लाया गया। ये टी-2 बाघिन पन्ना की 13 ब्रीडिंग बाघिनों में से सबसे सफलतम साबित हुई है। इस बाघिन ने यहां 21 शावकों को जन्म देकर इतिहास रच दिया है।

Read More: वर्मी कंपोस्ट की कीमतों में हुआ इजाफा, अब 8 की जगह 10 रुपए में मिलेगा एक किलो खाद

दरअसल बूढ़ी हो चुकी बाघिन में अभी भी वंश वृद्धि की संभावना तलाशी जा रही है। इसी कराण बाघिन के प्रति टाइगर रिजर्व के अधिकारी अभी भी बड़ा स्नेह रखते हैं। रिजर्व के अधिकारी कहते हैं कि वास्तव में यह सबसे ज्यादा येल्डिंग करने वाली बाघिन है, जिसने 21 शावकों को जन्म दिया है और पन्ना टाइगर रिजर्व को गुलजार करने में अहम योगदान अदा किया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के इतिहास में अब तक जन्मे सबसे अधिक शावक है। इसीलिए प्रबंधन इस बाघिन की कुशलता के सारे इंतजाम कर रहा है ।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 कोरोना मरीजों की मौत, 1491 नए संक्रमितों की पुष्टि