कोरोना की चैन तोड़ने दो शहरों में टोटल लॉकडाउन, दो पहिया- चार पहिया वाहनों पर भी लगाई रोक, दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ…

कोरोना की चैन तोड़ने दो शहरों में टोटल लॉकडाउन, दो पहिया- चार पहिया वाहनों पर भी लगाई रोक, दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ...

  •  
  • Publish Date - June 28, 2020 / 06:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जबलपुर। कोरोना की चैन तोड़ने आज फिर जबलपुर में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। जबलपुर नगर निगम सीमा के अंतर्गत टोटल लॉकडाउन रहेगा। जरूरी सामानों की दुकान छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है। दो और चार पहिया गाड़ियों पर भी रोक लगा दी गई है। कलेक्टर भरत यादव ने ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें- माफिया जीतू सोनी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा, प्रदेश सरकार ने घोषित किया था लाखों

वहीं खरगोन जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को लेकर अब जिला और पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। अब तक जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 282 तक पहुंच गया है । अब तक कोरोना से संक्रमित 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद खरगोन जिले के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ ने कठोर निर्णय लेते हुए हर रविवार को खरगोन सहित जिले की सभी 8 नगरीय निकायों महेश्वर, मंडलेश्वर,बड़वाह, सनावद, भीकनगांव,करही, कसरावद सहित गोगावां कस्बे में टोटल लॉक डाउन के आदेश जारी किए है।

ये भी पढ़ें- विश्व में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1 करोड़ के पार, अमेरिका में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

टोटल लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बन्द रहेगी। वही किसी को भी घर से बिना वजह बाहर निकलने की भी इजाजत नही रहेगी। जिला प्रशासन का मानना है लॉक डाउन के बाद बड़ी संख्या में लोग बिना सोशल डिस्टेंस और बिना मास्क लगाए दुकानों से खरीददारी कर रहे है। ऐसे मामलों में लोगों के साथ साथ कई व्यापारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद इस तरह का कठोर निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें- देश में 1 दिन में रिकॉर्ड 20 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित

कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद भी टोटल लॉक डाउन के पहले रविवार को कई लोग आवाजाही करते करते नजर जिसके बाद खरगोन के हर चौराहों पर तैनात नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। वही चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने बारात ले जा रहे दूल्हा और दुल्हन को मौके पर सख्त हिदायत देते हुए उन्हें नगर पालिका का कर्मचारियों द्वारा मास्क उपलब्ध करवाकर उनके वाहन के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।