CM का ग्रीन सिग्नल मिलते ही एक्शन मोड पर आए परिवहन विभाग के अधिकारी, फैक्ट्रियों में दबिश देकर की कार्रवाई

CM का ग्रीन सिग्नल मिलते ही एक्शन मोड पर आए परिवहन विभाग के अधिकारी, फैक्ट्रियों में दबिश देकर की कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - June 2, 2019 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा परिवहन विभाग की बैठक के विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। परिवहन विभाग अधिकारी ओवर लोड मामले में अब सीधे फैक्ट्रियों पर दबिश दे रहे हैं। रविवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कल्पतरु पावर ट्रासंमिशन और सार्थक इस्पात में दबिश देकर 16 वाहनों की जांच की, वाहनों के ओवरलोड होने पर वजन के आधार पर 40 हजार रुपए से 1 लाख 17 हजार रुपए तक का चालान किया। साथ ही वाहनों के पंजीयन निरस्त करने नोटिस भी जारी किया गया है। इस मामले में कई अन्य कंपनियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। पहले दिन इनलैंड वर्ल्ड लाजिस्टिक, अल्प लाजिस्टिक, सूपर सानिक नामक कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Read More: ममता बनर्जी का आरोप, कहा- जय श्रीराम का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है भाजपा

बता दें की शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवहन विभाग की बैठक ली थी। सीएम ने निर्देश जारी किया है कि वाहन चालकों को प्रशिक्षण के बाद लाइसेंस जारी करने में देरी न करें। जन जागरूकता अभियान के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का प्रचार प्रसार किया जाए। ट्रकों और हेवी लोडेड वाहनों में नंबर प्लेट, पार्किंग लाइट लगे होने चाहिए। यदि कोई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करें तो उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/2fuzS-ZXG-c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>