सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रोहिणी प्रसाद बने आईसीएसएसआर की सलाहकार कमेटी के सदस्य

सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रोहिणी प्रसाद बने आईसीएसएसआर की सलाहकार कमेटी के सदस्य

  •  
  • Publish Date - April 24, 2019 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा के कुलपति डॉ रोहिणी प्रसाद इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च (आईसीएसएसआर) के एनआरसी कमेटी के सलाहकार सदस्य बनाए गए हैं। यह कमेटी नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में काम कर रही है। यह कमेटी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च करती है।

गौरतलब है कि आईसीएसएसआर की स्थापना 1969 में भारत सरकार ne देश में सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए की थी। आईसीएसएसआर परियोजनाओं, फैलोशिप, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, क्षमता निर्माण, सर्वेक्षण, प्रकाशन आदि भारत में सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अनुदान प्रदान करता है।