17 और 18 अगस्त को राजधानी रायपुर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानिए वजह?

17 और 18 अगस्त को राजधानी रायपुर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानिए वजह?

  •  
  • Publish Date - August 13, 2020 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट के बीच राजधानी रायपुर के निवासियों को आगामी दो दिनों तक एक और समस्या से दो चार होना पड़ेगा। दरअसल 17 और 18 अगस्त को राजधानी रायपुर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में मेन राइनजिंग लाइन बिछाया जा रहा है, जिसके चलते जलापूर्ति बाधित रहेगी।

Read More: अब इस समय तक खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट, ठेले और पान की दुकान, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार यानि 17 और 18 अगस्त को रामनगर,कोटा,गुढ़ियारी इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बताया जा रहा है कि रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास राइनजिंग लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इन इलाकों में सीधे 18 अगस्त शाम को जलापूर्ति होगी।

Read More: लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराना चाहता है आतंकी संगठन, रखा सवा लाख का इनाम, बढ़ाई गई सुरक्षा