राजधानी सहित प्रदेश कई जिलों में हुई हल्की बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत, आज भी इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

राजधानी सहित प्रदेश कई जिलों में हुई हल्की बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत, आज भी इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

  •  
  • Publish Date - April 15, 2021 / 08:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल/रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। इसके बाद मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो समुद्र से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव हुआ है।

Read More: लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट में खराबी, अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति पर पड़ा असर

मिली जानकारी के अनुसार तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिनों तक तापमान कम रहेंगे।

Read More: शहीद सैनिक की पत्नी से रेप, आरोपी सूबेदार हुआ फरार, पीड़िता ने थाने में की शिकायत

वहीं, दूसरी ओर राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई है। साथ ही मौसम विभाग ने आज भी कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है, लेकिन कल से गर्मी फिर बढ़ सकती है।

Read More: कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर मंत्रीजी का बड़ा बयान, कहा- जिसकी उम्र हो गई है, उसको तो मरना पड़ेगा…