कोरोना काल में घर चले गए छात्र तो अधीक्षक ने ​हॉस्टल को बना दिया प्याज का गोदाम

कोरोना काल में घर चले गए छात्र तो अधीक्षक ने ​हॉस्टल को बना दिया प्याज का गोदाम

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

शाजापुर: लॉकडाउन की वजह से हॉस्टल के स्टूडेंट घर चले गए हैं। छात्रावास पूरी तरह से खाली है। ऐसे में जनजातीय हॉस्टल के अधीक्षक कमल बोडाना ने हॉस्टल को गोदाम में तब्दील कर दिया है। हॉस्टल के कमरों में प्याज का भंडारण कर रखा है। वहीं हॉस्टल परिसर में पशुओं को भी बांधा गया है।

Read More: जिंदा नवजात बच्ची को मृत बताकर कूड़ेदान में फेंका, ​प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर1

वहीं, हॉस्टल के चौकीदार ने भी दबी जुबान से माना कि यहां लंबे समय से प्याज का स्टॉक किया गया है। इस भवन में बच्चों के रहने के लिए 8 से 10 बड़े कमरे बने हुए हैं। जानकारी लगी है कि इस सरकारी भवन का इस्तेमाल गोदाम के रूप में पहले लहसुन और बाद में प्याज का स्टॉक करने के लिए कई दिनों से किया जा रहा है। आदिम जाति विभाग के जिला अधिकारी अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

Read More: IFS officers transferred MP : प्रदेश में तीन IFS अधिकारियों के तबादले, दो जिलों के DFO बदले गए, देखें सूची