जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 101 नये मामले

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 101 नये मामले

  •  
  • Publish Date - August 26, 2021 / 09:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

श्रीनगर, 26 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,24,647 हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि सामने आए नए मामलों में जम्मू संभाग में 17 जबकि कश्मीर संभाग में 84 मामले दर्ज किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 1,060 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 3,19,183 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमण की चपेट में आने से 4,404 लोगों की जान जा चुकी है।

इस बीच अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस (काला कवक) के 44 पुष्ट मामले थे।

भाषा शफीक माधव

माधव