ओडिशा में कोविड-19 के 10,856 नये मामले, दो और मरीजों की मौत |

ओडिशा में कोविड-19 के 10,856 नये मामले, दो और मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 10,856 नये मामले, दो और मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : January 15, 2022/11:15 am IST

भुवनेश्वर, 15 जनवरी (भाषा) ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,856 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 11,22,735 हो गए हैं जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,478 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 14.49 प्रतिशत हो गई जो पिछले दिन 13.57 प्रतिशत थी जब 10,273 नये मामले सामने आए थे।

सर्वाधिक 3,087 नये मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद 1,943 सुंदरगढ़ में, कटक में 909 और संबलपुर में 500 मामले सामने आए।

बुलेटिन में बताया गया कि ओडिशा में 61,809 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 10,52,395 मरीज बीमारी से अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की जांच के लिए 74,936 नमूनों की जांच की गई।

भाषा

नेहा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers