चिनाब नदी में कार गिरने से 11 की मौत ,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चिनाब नदी में कार गिरने से 11 की मौत ,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  •  
  • Publish Date - August 21, 2018 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जम्मू-कश्मीर। माता के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार चिनाब नदी में गिर गई है जिसके चलते  हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

 

बता दें कि ये हादसा  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ है। बताया जा रहा है कि एक ईको स्पोर्ट कार में सवार होकर श्रद्धालु मचेल माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। कार बेकाबू होकर 800 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। अब तक 11 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं जबकि  एक बच्चे को सुरक्षित निकाला  गया है उसे फ़िलहाल अस्पताल भेजा गया है। 

ये भी पढ़े –जम्मू कश्मीर में भूस्खलन की चपेट में आया दो वाहन, एक पुलिस कर्मी सहित सात लोगों की मौत

हादसे की सूचना पुलिस की दी गई और एसएसपी राजेंद्र कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी समीर जिलानी, रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य व सेवा भारती के अलावा संस्था अबाबील के  सदस्य मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गए। 

 

 

वेब डेस्क IBC24