महाराष्ट्र में अब तक 1140 पुलिस जवान आए कोरोना की जद में, अब तक 1140 हुए संक्रमित, 10 की मौत

महाराष्ट्र में अब तक 1140 पुलिस जवान आए कोरोना की जद में, अब तक 1140 हुए संक्रमित, 10 की मौत

  •  
  • Publish Date - May 16, 2020 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मुंबई: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है। बावजूद इसके संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोजाना देश के कई राज्यों से हजारों मरीज सामने आ रहे हैं। देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में है। इसी बीच खबर आई है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 79 पुलिसकर्मी कोरोना की जद में आ गए हैं। इसके साथ ही यहां कुल 1140 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

Read More: कोयला खनन में खत्म होगा एकाधिकार, कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड, आर्थिक पैकेज के चौथी किश्त में ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार पूरे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 79 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1140 हो गई है और 10 जवानों की मौत हो गई है। वहीं, 268 पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं और 862 का इलाज जारी है।

Read More: सरकारी नौकरी, पुलिस विभाग में कई पदों में भर्ती, 49 हजार तक होगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 29,100 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा कि 49 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,068 हो गई है। इसके अलावा शुक्रवार को 505 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। छुट्टी पा चुके लोगों की तादाद अब 6,564 हो गई है।

Read More: कर्मचारियों को DA व एरियर की राशि भुगतान करने पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार से की मांग, कहा- कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी..