अरुणाचल के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 12 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित
अरुणाचल के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 12 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित
ईटानगर, नौ दिसंबर (भाषा) तीन संगठनों द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाने के मकसद से बुलाए गए सुबह से शाम तक के बंद के कारण मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के ‘कैपिटल कॉम्प्लेक्स’ में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में बाजार, बैंक, शैक्षणिक संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और निजी कार्यालय बंद रहे, जबकि सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम रही।
ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बांदेरदेवा क्षेत्रों वाले कैपिटल कॉम्प्लेक्स में बंद बिना किसी घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
अधिकारी ने कहा कि कम से कम 16 लोगों – ईटानगर में चार और नाहरलागुन में 12 – को बंद जबरन लागू करने की कोशिश के लिए हिरासत में लिया गया।
सभी वाणिज्यिक, निजी और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे, जबकि ड्यूटी पर तैनात सरकारी वाहन राजधानी की सड़कों पर चलते देखे गए।
सुबह पांच बजे शुरू हुआ बंद, इंडिजिनस यूथ फोर्स ऑफ अरुणाचल (आईवाईएफए), अरुणाचल प्रदेश इंडिजिनस यूथ ऑर्गनाइजेशन (एपीआईवाईओ) और ऑल नाहरलागुन यूथ ऑर्गनाइजेशन (एएनवाईओ) द्वारा बुलाया गया था, जिसमें राजधानी क्षेत्र में “अवैध रूप से निर्मित” मस्जिदों और पंजरा-नामों (अस्थायी प्रार्थना संरचनाओं) को ध्वस्त करने की मांग की गई थी।
समूहों ने उन लोगों की पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने की भी मांग की, जिन पर वे अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी होने का आरोप लगाते हैं, और राज्य की राजधानी में साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून – व्यवस्था) चुखु आपा ने कहा कि किसी भी कानून-व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप

Facebook



