कर्नाटक में संदिग्ध भोजन विषाक्तता से 12 छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक में संदिग्ध भोजन विषाक्तता से 12 छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक में संदिग्ध भोजन विषाक्तता से 12 छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती
Modified Date: November 3, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: November 3, 2025 11:04 am IST

बेलगावी (कर्नाटक), तीन नवंबर (भाषा) कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक आवासीय स्कूल के 12 छात्र संदिग्ध भोजन विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, चिक्कोडी तालुका के हिरेकोडी गांव में स्थित मोरारजी देसाई आवासीय स्कूल के छात्रों ने रविवार रात को खाना खाने के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया।

फिलहाल, सभी छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि घटना से कुछ ही दिन पहले एक स्थानीय अदालत के न्यायाधीश ने इस संस्थान का दौरा किया था और स्वच्छता और प्रबंधन से जुड़ी कमियों को लेकर वार्डन और कर्मचारियों को फटकार लगाई थी।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा प्रचेता शोभना

शोभना


लेखक के बारे में