लद्दाख में कोविड-19 के 130 नए मामले आए

लद्दाख में कोविड-19 के 130 नए मामले आए

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

लेह, 16 जनवरी (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के 130 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,209 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लेह जिले से 90 और करगिल जिले से 40 मामले आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 222 बनी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में 741 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 635 लेह में और 106 करगिल में हैं। लद्दाख में अब तक 22,246 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 58 लोग स्वस्थ हो गए। लद्दाख में कुल संक्रमण दर 3.8 प्रतिशत है।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत