लद्दाख में कठिन परिस्थितियों के बीच 1325 व्यक्तियों ने चादर ट्रेक के लिए ट्रेकिंग की |

लद्दाख में कठिन परिस्थितियों के बीच 1325 व्यक्तियों ने चादर ट्रेक के लिए ट्रेकिंग की

लद्दाख में कठिन परिस्थितियों के बीच 1325 व्यक्तियों ने चादर ट्रेक के लिए ट्रेकिंग की

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 09:43 PM IST, Published Date : January 27, 2023/9:43 pm IST

लेह/जम्मू, 27 जनवरी (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 11,150 फुट की ऊंचाई पर जमी हुई ज़ांस्कर नदी तक बहुत ही कठिन परिस्थितियों में ट्रेकिंग करने वाले 1,325 ट्रेकर्स में बासठ विदेशी शामिल हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

चादर ट्रेक या ज़ांस्कर गॉर्ज ट्रेक जमी हुई ज़ांस्कर नदी के ऊपर सर्दियों के समय की जाने वाली एक ट्रेकिंग है।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महामारी के चलते दो साल तक बंद रहने के बाद 100 किलोमीटर लंबे इस ट्रेक को ट्रेकर्स के लिए खोला गया। उन्होंने बताया कि यह ट्रेकिंग आठ जनवरी को शुरू हुई और और बृहस्पतिवार को समाप्त हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘लद्दाख प्रशासन द्वारा आयोजित इस साल के ट्रेक में 62 विदेशियों सहित कुल 1,325 पर्यटकों ने हिस्सा लिया।’’

अधिकारी ने कहा कि आपदा प्रतिक्रिया बल और लद्दाख के पर्वतारोहण समूह द्वारा अलग-अलग मौकों पर सोलह ट्रेकर्स को बचाया और वहां से निकाला गया।

उन्होंने कहा कि जब भी ट्रेकर्स अपरिहार्य चिकित्सा आपात स्थिति का सामना करते हैं तो वे बचाव अभियान चलाते हैं।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)