कोयंबटूर (तमिलनाडु), 27 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के कोयंबटूर और सलेम रेलवे जंक्शन से रविवार को ट्रेन से 134 प्रतिनिधियों का एक जत्था काशी तमिल संगमम् के लिए रवाना हुआ।
कोयंबटूर जंक्शन पर एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22669) में कुल 90 प्रतिनिधि सवार हुए और सलेम डिविजन के अतिरिक्त संभागीय रेल प्रबंधक पी शिवलिंगम तथा अन्य अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सलेम में वरिष्ठ संभागीय वाणिज्य प्रबंधक ई. हरिहरण तथा रेलवे अधिकारियों ने इस ट्रेन में सवार हुए 44 प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले, 20 नवंबर को इन्हीं दोनों स्टेशन से 135 प्रतिनिधि वाराणसी के लिए रवाना हुए थे।
‘काशी तमिल संगमम् 2022’ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है।
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Budget 2023 : इस एप पर मिलेगी बजट 2023 की…
14 mins agoUnion Budget 2023: इस बार के बजट में खुशी से…
2 hours ago