मिजोरम में कोविड-19 के 1,402 नये मामले, चार मरीजों की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 1,402 नये मामले, चार मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 05:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

आइजोल, 16 सितंबर (भाषा) मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,402 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,470 हो गयी जबकि चार रोगियों की मौत होने से मृतकों की संख्या 250 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार नये संक्रमितों में 242 बच्चे भी शामिल हैं। मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान 11,599 नमूनों की कोविड-19 जांच से नये मरीजों का पता चलाया गया जिससे संक्रमण की दर बढ़कर 12.10 प्रतिशत हो गयी।

संक्रमण के नये मामलों में राजधानी आइजोल में सर्वाधिक 779 नये मामले सामने आए। इसके बाद सियाहा में 265 और सेरछिप में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले दर्ज किए गए।

मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,973 हो गयी है। मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 950 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 61,247 हो गयी।

अधिकारी के अनुसार संक्रमण से ठीक होने की दर 81.50 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3.36 लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

भाषा

रवि कांत माधव

माधव