राजस्थान में करीब 34.97 करोड़ रुपये के 14.58 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त

राजस्थान में करीब 34.97 करोड़ रुपये के 14.58 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 10:06 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 10:06 PM IST

जयपुर, 24 मई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने राज्य में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं इसके उन्नमूलन के लिये 15 मई से शुरू किये गये विशेष अभियान के तहत अब तक 445 प्रकरणों में 476 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा 14.58 लाख किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत 34.97 करोड़ रुपये आंकी गयी है ।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत अब तक प्रदेशभर में 445 प्रकरणों में 476 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 34.97 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों को जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश में 14.55 लाख किलोग्राम डोडा पोस्त, 1411 किलोग्राम डोडा, 197 किलोग्राम गांजा, 31 किलोग्राम गांजे के पौधे, 36 किलोग्राम अफीम, 9.7 किलोग्राम स्मैक, 3 किलोग्राम अफीम का दूध एवं 2.5 किलोग्राम हेरोइन सहित 7.96 किलोग्राम अन्य साइकॉट्रॉपिक पदार्थों की जब्ती की जा चुकी है।

भाषा कुंज रंजन

रंजन