मार्च के पहले सप्ताह में बंगाल पहुंचेंगी केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां

मार्च के पहले सप्ताह में बंगाल पहुंचेंगी केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 12:55 AM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 12:55 AM IST

कोलकाता, 28 फरवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बलों की करीब 150 कंपनियां ‘रूट मार्च’ करने के लिए मार्च के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल पहुंचेंगी।

उन्होंने बताया कि ये सुरक्षाकर्मी सात मार्च तक राज्य के सभी हिस्सों में दो चरणों में तैनात किए जाएंगे।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पहले चरण में एक मार्च तक केंद्रीय बलों की 100 कंपनियां राज्य में आ रही हैं और अन्य 50 कंपनियां सात मार्च तक राज्य में पहुंचेंगी।’’

भाषा गोला वैभव

वैभव