मिजोरम में एक साल के बच्चे सहित 16 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

मिजोरम में एक साल के बच्चे सहित 16 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

आइजोल, नौ जनवरी (भाषा) मिजोरम में एक वर्षीय शिशु सहित कोविड-19 के 16 और नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़कर 4,275 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 11 नए मामले आइजोल जिले से हैं जबकि दो लांगतलाई और एक-एक लुंगलेई, सियाहा और सैतुअल से हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘नए मरीजों में पांच नाबालिग, सीआरपीएफ के दो जवान और बीएसएफ और असम राइफल्स के दो जवान शामिल हैं।’’

मिजोरम में वर्तमान में 82 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,185 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मरीजों के ठीक होने की दर 97.92 प्रतिशत है, वहीं वायरस से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है।

भाषा शुभांशि दिलीप

दिलीप