गुजरात में कोरोना वायरस के 16 नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस के 16 नए मामले

  •  
  • Publish Date - September 11, 2021 / 10:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

अहमदाबाद, 11 सितंबर (भाषा) गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 8,25,600 पहुंच गए। वहीं आज किसी भी संक्रमित की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई, लिहाज़ा मृतक संख्या 10,082 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 12 मरीजों के संक्रामक रोग से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 8,15,356 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 162 है तथा चार मरीजों की हालत नाजुक है।

उन्होंने बताय कि वडोदरा में छह, सूरत में पांच और अहमदाबाद में दो मरीज मिले हैं।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शनिवार को 3,73,351 लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक लगाई गई है। अबतक 5,22,53,771 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

पड़ोसी दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लिहाजा केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 10,642 पर स्थिर हैं। प्रदेश में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है तथा संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सात है।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन