हिमाचल में सामने आये कोविड-19 के 1,820 नये मामले

हिमाचल में सामने आये कोविड-19 के 1,820 नये मामले

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 08:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

शिमला, 27 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,820 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,65,734 हो गयी। इस बीच संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,951 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सोलन में, मंडी में दो एवं हमीरपुर में एक मरीज की जान चली गयी। उनमें तीन महिलाएं थीं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 336 नये मामले कांगड़ में सामने आये जबकि मंडी में 285, शिमला में 229, हमीरपुर में 198, सिरमौर में 191, सोलन में 145, उना में 128, बिलासपुर में 127, कुल्लू में 83, चंबा में 50, किन्नौर में 46 और लाहौल-स्पीति में दो नये मरीजों का पता चला।

अधिकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 2,618 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर2,51,423 हो गयी है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,336 है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव