ओडिशा में कोविड-19 के 210 नए मामले आए, एक और मौत हुई

ओडिशा में कोविड-19 के 210 नए मामले आए, एक और मौत हुई

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 08:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भुवनेश्वर, 13 जनवरी (भाषा) ओडिशा में 210 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से बुधवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,32,541 हो गए, जबकि बीमारी से एक और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,895 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से 122 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान 88 संक्रमण पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 30 नए मामले सामने आए, जिसके बाद अंगुल में 24 और संबलपुर में 16 मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर कहा, ‘भुवनेश्वर के एक 70 वर्षीय कोविड मरीज के निधन की दुखद सूचना है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे।’

ओडिशा में अभी 2,141 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,28,452 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 72.16 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

भाषा कृष्ण शाहिद

शाहिद