तेलंगाना सरकार के हरित अभियान के तहत 243 करोड़ पौधे लगाए गए |

तेलंगाना सरकार के हरित अभियान के तहत 243 करोड़ पौधे लगाए गए

तेलंगाना सरकार के हरित अभियान के तहत 243 करोड़ पौधे लगाए गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 28, 2022/9:25 pm IST

हैदराबाद, 28 मई (भाषा) तेलंगाना सरकार के महत्वाकांक्षी ‘हरिता हरम’ अभियान के तहत राज्य में बीते 8 साल में 243 करोड़ पौधे लगाए गए हैं, जिसपर 8,511 करोड़ रुपये का खर्च हुए हैं।

शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 9,65,000 एकड़ वन क्षेत्र को पुनर्जीवित किया गया है।

विज्ञप्ति में भारतीय वन सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा गया है कि ‘हरिता हरम’ योजना के चलते बीते चार साल में तेलंगाना के हरित क्षेत्र में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

राज्य में बड़े पैमाने पर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने यह कार्यक्रम शुरू किया था।

भाषा जोहेब अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)