गुजरात में 25 लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 24.35 प्रतिशत मतदान

गुजरात में 25 लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 24.35 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 01:17 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 01:17 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

अहमदाबाद, सात मई (भाषा) गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 24.35 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य की 26 लोकसभा सीट में से 25 सीट पर 265 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सूरत सीट से नौ में से आठ उम्मीदवारों के नामांकन पर्चा वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वहां निर्विरोध जीत दर्ज की। सूरत से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को विजेता घोषित किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के पहले चार घंटों में औसतन 24.35 प्रतिशत मतदान हुआ।’’

निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गुजरात में बनासकांठा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 30.27 प्रतिशत मतदान हुआ। सौराष्ट्र क्षेत्र में पोरबंदर सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक सबसे कम 19.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने भी शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र और शाह ने नारणपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र में वोट डाला। ये दोनों इलाके गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं, जहां से शाह को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

राज्य में 4.97 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है। इनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 ट्रांसजेंडर हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुल मतदान केद्रों में से 17,275 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में और 33,513 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों बनाए गए हैं।

भाषा शुभम निहारिका

निहारिका