उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारात ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोगों की मौत |

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारात ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोगों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारात ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : October 5, 2022/12:54 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

पौड़ी (उत्तराखंड), पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारात ले जा रही एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। बस में करीब 45-50 लोग सवार थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बस हरिद्वार के लालढांग कस्बे से बीरोंखाल के कांडा गांव जा रही थी, तभी वह मंगलवार शाम करीब सात बजे सिमरी मोड़ के पास 500 मीटर गहरी खाई गिर गई।

पुलिस ने बताया कि बचाव एवं तलाश अभियान रातभर चलाया गया। अभी तक चार शव बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बस में फंसे 20 घायलों को निकालकर बीरोंखाल, रिखनीखाल और कोटद्वार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)