अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 25 नए मामले , दो और लोगों की मौत

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 25 नए मामले , दो और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 06:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

पोर्ट ब्लेयर, 26 मई (भाषा) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,878 हो गई। वहीं, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 106 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 49 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,544 हो गई।

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी 228 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अभी तक 3.83 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। यहां नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.79 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 1.04 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 17,359 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना